6 फ़रवरी 2017 को गुरु का कन्या राशि में वक्री हो रहा है, जो 9 जून 2017 तक
ग्रहों के स्थान परिवर्तन का प्रभाव इंसानों पर पड़ता ही है, चाहे वह अनुकूल हो या प्रतिकूल। इसी बीच 6 फ़रवरी 2017 को गुरु का कन्या राशि में वक्री हो रहा है, जो 9 जून 2017 तक रहेगा। इस वक्री से किस राशि पर क्या पड़ने वाला है, आइए जानते हैं। हाँ, आपको बता दें कि यह भविष्यवाणी पूरी तरह वैदिक ज्योतिष पर आधारित है।
क्या करे उपाय :-
मेष : गुड़ और सौफ खाकर घर से जाये । ॐ नारायण नमो नम: का जाप करे ।
वृषभ :केला न खाये गुरुवार को । ॐ नारायण नमो नम: का जाप करे ।
मिथुन :3गुरुवार पीले कपड़े मे चने और पीले किये हुए चावल मंदिर मे दान करे ।
कर्क : गुड़ से बनी चीजे खाये । पीले वस्त्र न पहने गुरुवार को।
सिंह : छोटे बच्चो की मदद करे पढ़ाई मे। ॐ ब्र ब्रहस्पताय नम का जाप करे ।
कन्या : हर अमावस्या पर5 केले के पेड़ लगाये या उन्हे जल दे कर सींचें ।
तुला : गुरु को कोई भेट दे। सोने क य पीतल क छल्ला तर्जनी मे पहने ।
वृश्चिक : हर अमावस्या पर गाय कुत्ते और कौओं को कुछ खिलाये । हल्दी केसर क तिलक लगाये ।
धनु : गुरु य किसी बड़े से सलह लेकर कार्य करे ।पीले वस्त्र का दान करे गुरुवार को ।गणपति जी को पीले फूल चढ़ाये ।
मकर : गाय को हरा चारा खिलाये बुधवार को ।पीले वस्त्र उपहार मे दे ।
कुम्भ : पूज स्थल की साफ सफाई करते रहे । मन को शांत रखे
मीन : पीले चावल जेब मे रखे ।केसर जीभ पर रखकर काम पर जाये । हो सके सोने की चैन य पीला धागा गले मे पहने
0 Comments