जानिए ज्योतिष के अनुसार हल्दी के उपयोग और लाभकारी प्रयोग--
- 👉पीली हल्दी का संबंध बृहस्पति से है.
- 👉नारंगी हल्दी मंगल से और काली हल्दी शनि ग्रह से संबंध रखती है.
-👉 ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का प्रयोग होता है.
- 👉बृहस्पति से जुड़ी समस्याओं के हल के लिए पीली हल्दी रामबाण है.
जानिए हल्दी से होने वाले लाभ---
-👉 जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को अर्पित करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.
-👉 पेट से जुड़ी या कैंसर जैसी समस्या हो तो हल्दी का दान करना लाभ होता है.
- 👉रोज सुबह हल्दी का तिलक लगाने से वाणी की शक्ति मिलती है.
- 👉हल्दी की माला से मंत्र जाप इंसान को बुद्धिमान और ज्ञानी बनाता है।
जानिए देवगुरु बृहस्पति, हल्दी के प्रयोग से कैसे मज़बूत होगा--
आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर है. इससे आपके जीवन में समस्याएं बढ़ रही हैं तो हल्दी के ज्योतिषीय प्रयोग से आप अपने बृहस्पति को मजबूत कर सकते हैं।
-👉 गांठ वाली पीली हल्दी को पीले धागे में बांधकर गले या बाजू में पहनें.
- 👉यह पीले पुखराज की तरह काम करता है. इससे बृहस्पति को मजबूत होता है.
- 👉गुरुवार को सुबह हल्दी धारण करना अच्छा होगा.
ऐसे करें जल्दी शादी के लिए करें हल्दी का प्रयोग---
यदि आपकी शादी में लगातार बाधाएं आ रही हैं या किसी कारण रिश्ता तय नहीं हो पा रहा. ऐसे में हल्दी के इन प्रयोगों से जल्दी ही आपकी शादी का प्रयास सफल होगा -
- 👉नहाने वाले पानी में थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं.
- 👉रोज सुबह सूर्य से सामने हल्दी मिलाकर जल चढ़ाए.
- 👉जल चढ़ाने के बाद लोटे के किनारों पर लगी हल्दी को माथे और गले पर लगाएं.
- 👉ये प्रयोग लगातार एक माह तक करें
जानिए नकारात्मक शक्तियों को हल्दी के द्वारा कैसे करें दूर---
ज्योतिष के अनुसार हल्दी के विशेष प्रयोग से सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. अपनाएं ये प्रयोग -
- 👉मांगलिक कार्यों में हल्दी के प्रयोग से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रोका जाता है.
- 👉हल्दी लगाकर स्नान करने से इंसान का तेज बढ़ता है.
- 👉हल्दी लगाकर स्नान करने से आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं होगा।
0 Comments