होली पर या होली के बाद के 41 दिन में घर में सियार सिंघी स्थापित करना बहुत शुभ फल देता है

होली पर या होली के बाद के 41 दिन में घर में सियार सिंघी स्थापित करना बहुत शुभ फल देता है

1. अपने आप बढ़ने वाली सियार सिंघी इछचाये अपने आप पूरी करती है

2. अगर व्यापार न चल पा रह हो यां जीवन में उन्नति न हो पा रही हो ,कई बार इर्षा के कारण कुछ लोग तंत्र प्रयोग कर देते हैं जिससे दूकान में ग्राहक नहीं आते यां कार्य सफल नहीं होते. इन परस्थितियों में सियार सिंगी राम बाण की तरह असर करता है.

3. सियार सिंघी कोर्ट केस में साथ लेके जाना बहुत लाभदायक है

4. लगातार कर्जों से परेशान हों या व्यवसाय में बाधा आ रही हो, या किसी भी प्रकार आय में वृद्धि नहीं हो पा रही हो, तो एक सियार सिंगी एक चांदी या स्टील की डिब्बी में रख लें

5. खराब महादशा या राहु और केतु के अशुभ दशा चल रही हो तो सियार सिंगी जीवन की आने वाली बाधाओ से बचाती है l

उपर्युक्त सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी व शीघ्र ही फल की प्राप्ति होगी। और व्यवसाय बढ़ने लगेगा , अगर नौकरी में है तो तरकी का मार्ग बनेगा l

Post a Comment

0 Comments