मेष राशि
    

मेष राशि के लोग काफी उत्साही होते हैं । इसलिये इस राशि के लोगों को लाल रंग से होली खेलनी चाहिए। ये रंग प्यार के माने जाते हैं जो इस राशि के लिए मंगलदायक होते हैं। इस रंग से होली खेलना आपमें निरंतर  ऊर्जा-उत्साह का प्रवाह रहेगा और आपकी सुख-समृद्धि के रास्ते खुलेंगे।
   
     आप सबसे पहले भगवान विष्णु के मन्दिर जाकर प्रार्थना करे, और भगवान को गुड़ का भोग लगावे, सबसे पहले घर मे पिताजी को गुलाबी रंग लगाकर चरण छूकर आशीर्वाद ले,आपको हर कार्य मे सफलता मिलेगी । इस दिन किसी कोढ़ी या पागल व्यक्ति को काली चप्पल का दान करे, समस्या गायब हो जायगी।

वृषभ राशि
   

वृषभ राशि पर शुक्र देव का प्रभुत्व है जो उज्ज्वल ग्रह माना जाता है। आपको सफेद वस्त्र धारण कर सफेद , हल्के नीले रंग से होली खेलनी चाहिए। ये रंग आपके लिए शांति और सौहार्द्र लाते हैं। इससे आपको क्रोध पर नियंत्रण प्राप्त होगा और ऋण से भी मुक्ति मिलेगी।

    आप सबसे पहले माँ लक्षमीजी के मन्दिर जाकर बंगाली मिठाई का भोग लगावे, और सबसे पहले घर मे पत्नी को हल्का सफेद चमकीला रंग लगावे, इस दिन सफेद गाय को हरा चारा अवश्य खिलावे, हर कार्य सफल होगा।

मिथुन राशि

आपकी राशि बुद्ध ग्रह से जुडी है जो बुद्धि और वाणी का स्वामी माना जाता है। यह हरे रंग का प्रतिनिधित्व भी करता है। इसलिये इस राशि के लोगों को हरे रंग से होली खेलनी चाहिए। इससे आपके जीवन में उत्साह और समृद्धि आएगी, नौकरी-व्यापार में सम्मानजनक उपलब्धि मिलेगी तथा सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। हरा रंग आप मेहंदी के पत्तों से प्राप्त कर सकते हैं।

    आप सबसे पहले किसी देवी मन्दिर जाकर देवी जी को पेठे का प्रसाद अर्पित करे । घर पर सबसे पहले अपनी बुआ, बहन या बेटी को हल्का नीला रंग लगावे । यदि बुआ, बहन बढ़ी हो तो आशीर्वाद लेवे । इस दिन यदि आप किसी गरीब कन्या को हरा कपड़ा दान करते तो भविष्य के मार्ग खुलेंगे ।

कर्क राशि
 

कर्क राशि के लोगों को गहरे रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आपको केसरिया या सफेद रंग से होली खेलनी चाहिए। ऐसा करना आपको संयमी बनाता है और शांति प्रदान करता है।

     सबसे पहले आप श्री शंकर जी के मन्दिर जाकर शिवलिंग पर अबीर अर्पित करे । घर आकर माँ को सफेद चन्दन या सफेद गुलाल लगाकर आशीर्वाद ले ।  यदि आसपास मे कोई बुजुर्ग विधवा महिला हो तो उसे सफेद या हल्के रंग की कोई साडी या चांवल भेंट करे, जीवन मे तरक्की होगी ।

सिंह राशि
      

सिंह राशि पर सूर्य का प्रभाव होता है और इसलिए इसके जातक ऊर्जावान होते हैं। इन्हें लाल, पीला रंगों से होली खेलनी चाहिए। ऐसा करना आप पर ना केवल सकारात्मकता का प्रभाव बढ़ाता है, बल्कि बुद्धि भी प्रखर करता है तथा आपकी प्रगति के रास्ते खुलते हैं। प्राकृतिक लाल रंग का गुलाल पाना हो तो गुलाब के पत्तों का पाउडर बना लें।

     इस दिन सबसे पहले आप सूर्य देव को ताँबे के लौटे से जल और कुमकुम मिश्रित जल अर्पित कर प्रार्थना करे, घर पर आकर पिता को हल्का गुलाबी रंग लगाकर थोड़ा गुड़ खिलावे और आशीर्वाद लेवे । यदि सम्भव हो तो लाल बैल को गेंहू और गुड़ खिलाकर आवे , बन्द रास्ते खुल जायेगे ।

कन्या राशि

इस राशि का स्वामी भी बुद्ध ग्रह से जुड़ा होता है और इस ग्रह से जुड़े लोगों के लिए हरा रंग शुभ माना जाता है। हरे रंग का प्रयोग जहां आपमें उत्सव मनाने की खुशी कई गुणा बढ़ा देती है, वहीं यह आपको सम्मान भी दिलाता है।

    आप सबसे पहले श्री गणेश जी के मन्दिर जाकर भगवान को 21 दूर्वा और तिल्ली का लड्डू का प्रसाद अर्पित करे । घर आकर घर के किसी नोकर या कर्मचारी को नीला रंग का टीका लगाकर मिठाई खिलावे । इस दिन आप काली चींटियों को शक्कर और आटा जरूर खिलावें, बन्द कार्य खुलेंगे ।

 तुला राशि
  

तुला राशि शुक्र प्रधान राशि होती है ।इस राशि वालों के लिए बैंगनी, नीला, भूरा और सफेद रंग शुभ माना गया है। होली पर इन रंगों के प्रयोग से आपके संबंध लोगों से और मधुर बनते हैं, साथ ही यह आपको वैभव दिलाता है।

     इस दिन आप सबसे पहले शनिदेव के मन्दिर जाकर इमरती का या दही बढ़े का भोग लगाकर सरसो के तेल मे काले तिल मिलाकर शनि देव को अर्पित करे । घर आकर सबसे पहले पत्नी को नीला रंग लगाकर गुलाब जामुन खिलावे, साथ ही काली गाय को नीला सिंदूर लगाकर मावे की कोई मिठाई खिलावे, सम्मान मिलेगा ।

वृश्चिक राशि
  

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाल और मैरून रंग शुभ माना गया है। होली पर इस रंग के प्रयोग से जीवन में आप कई समस्याओं से बच सकते हैं। यह आपके मजबूत व्यक्तित्व को उभारेगा। साथ ही इससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और भूमि लाभ भी हो सकता है।

    सबसे पहले आप श्री बजरंगबली जी के मन्दिर जाकर सिन्दूर अर्पित कर गुड़ चने का भोग लगावे । घर आकर भाई को गुलाल लगाकर गले लगावे और मिठाई खिलावे, यदि सम्भव हो तो आसपास किसी ब्राह्मण को चने की दाल और गुड़ दान करे, इस दिन किसी लाल गाय को 8 केले जरूर खिलावे । रुका काम जल्दी प्रारम्भ होगा ।

धनु राशि
  

धनु राशि पर बृहस्पति देव का आशीर्वाद होता है । इस राशि के लोगों के लिए पीला या नारंगी रंग सर्वोत्तम माना गया है। हिंदू धर्म में पीला रंग देवताओं का प्रिय रंग माना जाता है। होली पर इस रंग का प्रयोग पूरे वर्ष आपके स्वभाव को खुशनुमा और नम्र बनाए रखेगा। प्राकृतिक नारंगी रंग पाने के लिए टेसू के फूलों को रात भर पानी में भिगोएं।

     इस राशि के व्यक्ति सबसे पहले अपने गुरु जिनसे आपने दिक्षा या मन्त्र लिया हो , अथवा आपके इष्ट देव के मन्दिर जाकर पीले पेडे अर्पित करे, पास के किसी पीपल वृक्ष मे जल अर्पित कर गुड़ रखकर घी का दीपक जलावे । घर आकर घर के बुजुर्ग सदस्य याने दादा,दादी या जो भी हो उन्हें पीला गुलाल लगाकर आशीर्वाद ले, और पेड़े खिलावे । इस दिन गाय को सवा किलो गुड़ खिलावे । आपके सोचे काम जल्दी पुरे होंगे ।

मकर राशि
  

मकर राशि पर शनिदेव का प्रभाव होता है । इस राशि के  लोग अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं। इनके लिए हल्का नीला और आसमानी रंग शुभ माना गया है। होली पर इन रंगों का प्रयोग आपके अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार करेगा। आपको भड़कीले रंगों से दूर रहना चाहिए।

     इस दिन आप सबसे पहले पास के किसी भैरव मन्दिर मे जाकर चार बत्ती का सरसो का तेल का दीपक जलाकर इमरती का भोग लगावे । घर आकर सबसे पहले घर की बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लेवे, उन्हें इमरती खिलावे, इस दिन किसी 9 वर्ष से छोटी कन्या को खट्टी मीठी चॉकलेट खिलावे और काली गाय को हरे मूंग की दाल भिगोकर खिलावे, मन की जो इच्छाकार्य नही हो रहा जल्दी पूरा होगा।

कुंभ राशि
      
इस राशि पर भी शनिदेव की विशेष कृपा होती है ।ईस राशि के लोग बेहद उत्साही होते हैं। इनके लिए गहरा नीला और भूरा रंग सर्वोत्तम रहेगा। ये रंग आपके जीवन में शांति और सुकून लेकर आयेंगे।

       इस राशि के लोग सबसे पहले माँ काली के मन्दिर जाकर गन्ने का रस या शक्कर अर्पित करे, घर आकर सभी सदस्यों को गन्ने का रस पीलावें,और आसपास किसी सफाई कर्मी को नीला रंग का कपड़ा या साडी भेंट देवे,यदि कोई सफाई कर्मी नही हो तो घर मे काम करने वाली नोकरानी को भी दे सकते हो । इस दिन किसी कुत्ते या कुतिया को इमरती जरूर खिलावे।बिगड़ा काम जल्दी बनने लगेगा ।

मीन राशि

मीन राशि पर बृहस्पति का प्रभाव रहता है जिन्हें पीला रंग अत्यंत ही प्रिय है। इस राशि के लोगों को काले रंग के प्रयोग से बचना चाहिए। पीले रंग से होली खेलना आपके जीवन में धन-वैभव, प्रतिष्ठा-सफलता एवं समृद्धि पाने के रास्ते खोलता है।

      इस राशि के व्यक्ति सबसे पहले चन्द्र देव के दर्शन कर उनको चांदी के बर्तन से कच्चे दूध का अर्घ्य प्रदान करे, घर पर खीर बनवाकर अपने हाथो से सबको थोड़ी खीर खिलावे, बढ़ो का आशीर्वाद लेवे, आसपास किसी तालाब मे मछ्लियो को आटे की गोली बनाकर अवश्य खिलावे ।
दुश्मन आपके सामने जल्दी परास्त हो जायेगे ।

          

होली है,और मस्ती भी है । लेकिन इन मस्ती मे कुछ बातों का ध्यान जरूर रखे की होली अवश्य खेले पर जल का ज्यादा अपव्यय नही करे, ख़ास तौर पर किसी तालाब और कुएं मे रंग नही मिलावें । क्योंकि कई जानवर तालाब का पानी पीते है, रासायनिक पानी उनको नुकसान करेगा, और कुएं का पानी गन्दा होने पर पीने योग्य नही रहेगा ।

             ख़ास सलाह
         ➰➰➰➰➰➰

जल जीवन होता है, होली पूर्णिमा को आती है, पूर्णिमा को चन्द्रमा पूर्ण आभा मे होता है, जल पर चन्द्रमा का अधिकार होता है । जब हम बिना वजह पानी का उपयोग करते है तो चन्द्रमा का आशीर्वाद हम पर नही रहता नतीजा चिड़चिड़ापन, मानसिक तनाव और मन मे बैचेनी रहती है उसके साथ ही सर्दी खांसी, निमोनिया, आदि भी हो सकती हैं । इसलिये कोशिश करे की होली पर अनावश्यक जल का अपव्यय नही करे ।

       आप

Post a Comment

0 Comments